Jammu and Kashmir: जम्मू कश्मीर बीजेपी में भी असेंबली इलेक्शन को लेकर मीटिंग्स का सिलसिला जारी है. ऐसे में, इलेक्शन इंचार्ज राम माधव कश्मीर पहुंच चुके हैं. खबरों के मुताबिक इस दौरान पार्टी लीडरान के अलावा वो स्थानीय पार्टियों के लीडरान के साथ भी मुलाकात कर सकते हैं.
वहीं दूसरी तरफ, जम्मू में उम्मीदवारों और इंतेखातीब मंशूर को लेकर लगातार चर्चा हो रही है. इसके अलावा, जम्मू स्थित पार्टी ऑफिस में आज एक अहम मीटिंग चल रही है. जिसमें, जी किशन रेड्डी, तरूण चुघ, जुगल किशोर शर्मा, अशोक कौल समेत स्टेट यूनिट के अलग अलग लीडरान मौजूद हैं.
बता दें कि स्टेट इलेक्शन कमेटी के सीनियर मेम्बर निर्मल सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार की मंजूरी के बाद जल्द ही उम्मीदवारों के नामों का एलान किया जाएगा. इंतेखाबी मंशूर के हवाले से उन्होंने कहा कि फाइनल ड्रॉफ्ट में आला कयादत के कुछ सुझावों को शामिल कर इसे भी जल्द जारी किया जाएगा...