75 Infra Project : रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने घाटी के 75 Infra Project का किया उद्घाटन !

Written By Vipul Pal Last Updated: Oct 12, 2024, 12:11 PM IST

Jammu and Kashmir : देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बॉर्डर रोड ऑर्गनाइज़ेशन (BRO) की तरफ़ से बनाए गए 75 Infra प्रोजेक्ट का वर्चुअल उद्घाटन किया. इन प्रोजेक्ट में उधमपुर धार रोड पर स्थित दरसू ब्रिज भी शामिल था. जिसे आज अवाम के लिए वक़्फ़ किया गया. 

 

 

 

इस मौक़े पर उधमपुर ईस्ट असेंबली सीट से जीतने वाले आर एस पठानिया भी मौजूद रहे. उनके साथ-साथ बॉर्डर रोड ऑर्गनाइज़ेशन के साथ बड़ी तादाद में स्थानीय लोग भी शामिल रहे. 16 मीटर के इस पुल के लिए लंबे वक़्त से स्थानीय लोग मांग कर रहे थे. आज लोगों की ये डिमांड पूरी हुई...