Jammu and Kashmir : जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में पिंगलेना इलाक़े में अफरा तफरी मच गई जब तेज़ आंधी के चलते एक मकान पर 2 पेड़ गिर गए.
बता दें कि रविवार को हुए, इस हादसे में मकान पूरी तरह से तबाह हो गया. हालांकि दुर्घटना में किसी जानी नुकसान की कोई ख़बर नहीं हैं.
इसके अलावा, आपको बता दें कि इस इलाक़े में रशियन चिनार के पेड़ हैं. जिनसे गिरने वाले पोलेन (Pollen) से भी लोगों की सेहत पर बुरा असर पड़ता है.
वहीं, मकान के मालिक का कहना है कि उन्होंने कई बार पेड़ को हटाने की शिकायत की, लेकिन इंतेज़ामिया के ज़रिए कोई एक्शन नहीं लिया गया. जिसके चलते आज, तेज़ आंधी में दो पेड़ उनके मकान पर गिर गए.
ऐसे में, इस घटना को लेकर स्थानीय लोगों ने इंतेज़ामिया से इन पेड़ों को काटे जाने की मांग की है...