Jhelum River Accident : झेलम में पलटी मजदूरों की नाव, हादसे में दो लापता, सर्च ऑपरेशन जारी...

Written By Vipul Pal Last Updated: May 09, 2024, 01:30 PM IST

Jammu and Kashmir : जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में बुधवार को झेलम नदी में नाव पलटने से बड़ा हादसा हो गया. दरअसल, बुधवार शाम तकरीबन 7 बजे, मजदूरों को वापस ले जा रही एक नाव झेलम नदी में पलट गई. हादसे में दो मजदूर लापता हो गए.

गौरतलब है कि हतिवार इलाके में हुए, इस हादसे के वक्त नाव में कुल 9 मजदूर मौजूद थे. जिनमें से नाविक समेत 7 मज़दूर जो तैरना जानते थे, वो किसी तरह तैर कर किनारे तक पहुंच गए. लेकिन 2 मज़दूर अभी तक लापता हैं. 

बता दें कि हादसे की सूचना मिलते ही SDRF की ओर से इलाके में रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया. हालांकि, रात के अंधेरे की वजह से रेस्क्यू ऑपरेशन में परेशानी आई. 

वहीं, सूत्रों के मुताबिक जो नाव डूबी, उसका इस्तेमाल नदी से रेत निकालने के लिए किया जाता था. चूंकि अवंतीपोरा का इलाका सुरक्षा के लिहाज़ से भी सेंज़िटिव है. लिहाज़ा रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान कड़े सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं. इसके अलावा, हादसे में लापता दो मजदूरों की तलाश में आज फिर से सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया है. SDRF की टीम का सर्च ऑपरेशन जारी है...