Jammu and Kashmir : जम्मू कश्मीर में पुलवामा ज़िले के मॉडल विलेज कहे जाने वाले बेलो गांव की हक़ीक़त कुछ और ही है. ये गांव बुनियादी सुविधाओं से महरूम हैं.
गांव में रहने वाले लोगों का कहना है कि गांव में पानी की किल्लत है. इसके अलावा, बिजली, चिकित्सा सुविधाओं, पक्की सड़क से भी लोग महरूम हैं. उन्होंने बताया कि गांववालों को काफी मुश्किलात का सामना करना पड़ता है.
स्थानीय लोगों के मुताबिक, मरीज़ों को इलाज के लिए ज़िला अस्पताल जाना पड़ता है. जिसमें उन्हें काफी परेशानियां झेलनी पड़ती हैं. लोगों ने बताया कि PMAY स्कीम का भी गांववालों को कोई फ़ायदा नहीं पहुंच रहा है...