Jammu and Kashmir : जम्मू कश्मीर पुलिस ने पुलवामा में ड्रग तस्करों के खिलाफ बड़ा एक्शन लिया है. पुलवामा पुलिस ने अरिहाल इलाके में 2 ड्रग तस्करों को गिरफ्तार किया है. दरअसल, शुक्रवार को अरिहाल में नाका चैकिंग के दौरान ये ड्रग तस्कर पुलिस की गिरफ्त में आए.
गिरफ्तार किए गए तस्करों की पहचान बशीर अहमद खान और इरशाद अहमद खान के तौर पर हुई है. सामने आई जानकारी के मुताबिक ड्रग तस्कर बशीर और इरशाद खान, दोनों बाइक पर सवार थे लेकिन नाका चेकिंग पर पुलिस की गाड़ी को देखकर दोनों हड़बड़ाकर भागने लगे. हालांकि, पुलिस के जवानों ने उन्हें धर दबोचा.
इसके अलावा, तलाशी के दौरान, पुलिस ने दोनों के पास से तकरीबन 20.21 ग्राम हेरोइन बरामद की. साथ ही, शुरुआती पूछताछ में इन दोनों ड्रग तस्करों ने, ड्रग्स के illegal ट्रेड में शामिल होने की बात कबूल की. अब पुलिस ने ड्रग तस्कर बशीर खान और इरशाद खान के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है.
वहीं, पुलिस अधिकारी का कहना है कि नशे के खिलाफ उनकी लड़ाई जारी रहेगी और लगातार ड्रग तस्करी करने वालों के ख़िलाफ सख़्त कार्रवाई की जाएगी... साथ ही, पुलिस ने मकामी लोगों से भी अपील की है कि वो ड्रग्स के बारे में किसी भी तरह की जानकारी दें ताकि समाज को सुरक्षित और नशामुक्त बनाया जा सके....