Pulwama Acid Attack : पुलवामा की शादीमर्ग मार्केट में दुकानदार पर ऐसिड अटैक !

Written By Vipul Pal Last Updated: Dec 04, 2024, 02:27 PM IST

Jammua and Kashmir : जम्मू कश्मीर के पुलवामा में एक अनजान शख्स ने दुकानदार पर तेजाब से हमला किया है. बता दें कि मंगलवार शाम शादीमर्ग इलाके में पेशे से दुकानदार मोहम्मद शफी मीर पर एसिड अटैक में गंभीर रूप से घायल हो गए... 

जिसके बाद, तेजाब हमले में घायल मोहम्मद शफी मीर को राजपोरा के नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां से उसे स्पेशल ट्रीटमेंट के लिए सौरा के SKIMS में रिफर कर दिया गया.

हादसे के वक्त वहां मौजूद लोगों के मुताबिक पीड़ित अपनी दुकान बंद करने के बाद घर जा रहा था, तभी शादीमर्ग बाजार में किसी अनजान शख्स ने उस पर तेजाब से हमला कर दिया. हमले के बाद, पीड़ित मोहम्मद शफी की चीख-पुकार सुनकर आसपास के दुकानदार मौके पर पहुंचे और उसे राजपोरा अस्पताल पहुंचाया. 

.

हादसे की खबर मिलने के बाद, राजपोरा पुलिस मौके पर पहुंची और इस संबंध में एक FIR दर्ज की और मामले की आगे की जांच शुरू कर दी.

घायल मोहम्मद शफी मीर के भाई ने बताया कि कल शाम तकरीबन 6:30 बजे बड़े भाई ने दुकान बंद की और घर के लिए रवाना हुआ था. जिसके बाद, उसने रास्ते में बच्चों के लिए चॉकलेट खरीदी. बाद में रास्ते में चलते वक्त उसके ऊपर किसी ने तेजाब से हमला किया.

जब मैं मौके पर पहुंचा उसके ऊपर तेजाब से हमला किया जा चुका था. फौरन हम अपने बड़े भाई को राजपोरा अस्पताल लेकर गए. हालांकि, पुलिस प्रशासन ने अस्पताल पहुंच हमसे बातचीत की. लेकिन हम चाहते हैं कि आरोपी के खिलाफ जल्द से जल्द और कड़ी से कड़ी कार्रवाई हो ताकि घाटी में किसी दूसरे परिवार पर ऐसा हमला न हो...

परिवार के सदस्यों और शादीमर्ग के व्यापारी संघ ने पुलवामा के SSP से इस मामले में फास्टट्रैक आधार पर जांच करने का अपील की है. ताकि अपराधी को जल्द से जल्द पकड़ा जा सके...