Independence Day : यौम ए आजादी पर पुलवामा में जश्न...

Written By Vipul Pal Last Updated: Aug 15, 2024, 02:23 PM IST

Jammu and Kashmir : पूरे मुल्क की तरह जम्मू में भी धूमधाम के साथ आज़ादी का जश्न मनाया जा रहा है. बता दें कि स्वतंत्रता दिवस के मौके पर गुरुवार को एम ए स्टेडियम में मेन प्रोग्राम का आयोजन किया गया. जहां, एलजी मनोज सिन्हा के सलाहकार, राजीव राय भटनागर ने तिरंगा झंडा फहराया. 

इसी कड़ी में पुलवामा में भी पूरे जोशो ख़रोश के साथ मुल्क की आज़ादी का जश्न मनाया गया. इस ख़ास मौक़े पर ज़िला पुलिस लाइन में डिस्ट्रिक्ट डेवलपमेंट काउंसिल (DDC) के चेयरमैन सय्यद बारी अंद्राबी ने तिरंगा झंडा फहराया. इस मौक़े पर डीडीसी चेयरमैन के अलावा, पुलवामा के डिप्टी कमिश्नर बशारत क़य्यूम, पुलवामा के एसएसपी पी डी नित्या और ज़िला इंतज़ामिया के अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे. 

साथ ही इस मौक़े पर बड़ी तादाद में स्थानीय लोगों ने भी प्रोग्राम में हिस्सा लिया. अलग-अलग स्कूलों के बच्चों ने इस मौक़े पर कल्चरल प्रोग्राम पेश किए. वहीं आज ज़िले के अलग अलग ब्लॉक्स और पंचायतों में भी धूमधाम के साथ जश्न ए आज़ादी मनाया जा रहा है.