Romshi Nallah : दस साल पहले बाढ़ में बह गया था पुल, जनता को नहीं मिला समाधान !

Written By Vipul Pal Last Updated: Aug 16, 2024, 07:50 PM IST

Jammu and Kashmir : पुलवामा के रहमू इलाक़े के लोग बरसों से रोमशी नाले पर अधूरे पुल का काम पूरा होने का इंतज़ार कर रहे हैं. इलाके के लोगों ने बताया कि पुलवामा को बडगाम से जोड़ने वाला ये पुल 2014 में आए सैलाब में बेह गया था. 

जिसके बाद, इंतज़ामिया के ज़रिए आरज़ी तौर पर यहां पुल तो बनवाया गया था. लेकिन बरसात के मौसम में नाले उफ़ान पर होने के चलते नाले का पानी पुल पर आ जाता है और लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है. 

वहीं, कुछ साल पहले पक्का पुल बनवाने का काम शुरू कराया गया था लेकिन अब तक पुल बनाने का काम पूरा नहीं हो पाया है. पुल का लगभग 80 फीसद काम पूरा हो चुका है. लोगों ने अब इंतज़ामिया से पुल के काम में तेज़ी लाने की मांग की है ताकि स्कूली बच्चों और मक़ामी लोगों को आने जाने में परेशानियां न झेलनी पड़ें...