JK Apni Party : जम्मू कश्मीर की जनता को नहीं चाहिए पारिवारवाद की राजनीति - डॉ. तलत मजीद !

Written By Vipul Pal Last Updated: Jun 04, 2024, 04:23 PM IST

Jammu and Kashmir : देशभर में लोकसभा चुनाव की मतगणना जारी है. जम्मू-कश्मीर में नेशनल कॉन्फ्रेंस, घाटी की दो सीटों पर आगे चल रही है और इंजीनियर राशिद बारामुल्ला सीट पर आगे चल रहे हैं.

इस तरह जम्मू-कश्मीर के दो दिग्गज नेता और पूर्व मुख्यमंत्री चुनाव हार गए हैं. वहीं, जम्मू-कश्मीर अपनी पार्टी (JK Apni Party) के मुख्य संयोजक डॉ. तलत मजीद ने लोकसभा चुनाव पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि देश के लोकतंत्र ने जेल में बंद इंजीनियर राशिद को लोकसभा चुनाव लड़ने का मौका दिया है, जोकि देश के सकारात्मक लोकतंत्र का उदाहरण है. 

डॉ. तलत मजीद ने कटाक्ष करते हुए कहा कि घाटी के लोग परिवारवाद की राजनीति का समर्थन नहीं कर रहे हैं. घाटी की जनता जम्मू-कश्मीर की राजनीति में बदलाव चाहते हैं. उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर के लोगों ने लोकतंत्र में अपनी आस्था दिखाते हुए वोट डाला, जोकि एक सकारात्मक संकेत है. 

इसके अलावा, उन्होंने विधानसभा चुनाव को लेकर कहा कि केंद्र सरकार और चुनाव आयोग को जम्मू-कश्मीर में जल्द ही विधानसभा चुनाव कराने चाहिए. वे कहते हैं कि घाटी की जनता एक लंबे वक्त से अपनी सरकार का इंतजार कर रही है.