Mehbooba Mufti : पुलवामा दौरे पर पहुंची महबूबा मुफ्ती, बोली - घाटी को चाहिए एक मजबूत आवाज...

Written By Vipul Pal Last Updated: Apr 19, 2024, 02:34 PM IST

Jammu and Kashmir : पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी की अध्यक्ष और अनंतनाग राजौरी पार्लियामानी सीट से उम्मीदवार महबूबा मुफ्ती ने इल्केशन में अपनी जीत को तय करने के लिए पुलवामा जिले का दौरा किया. इस दौरान बड़ी तादाद में पार्टी वर्कर्स और पुलवामा के डीडीसी मेम्बर जाविद रहीम भट्ट रहमू भी मौजूद रहे . 

महबूबा मुफ्ती ने श्रीनगर से उम्मीदवार वहीद उर रहमान पारा और पार्टी के सीनियर लीडरों के साथ, पुलवामा जिले के रहमू में एक पब्लिक मीटिंग की. 

बता दें कि इलेक्शन में अपनी जीत को पूरी तरह से तय करने के लिए सभी सियासी पार्टीयां पब्लिक के बीच जा रही हैं. सभी अपनी सियासी जमीन की तलाश कर रही हैं. 

वहीं, पीडीपी ने अपने तमाम वर्कर्स को लोगों के बीच जाकर संपर्क करने की जिम्मेदारी दी गई है. इस दौरान, महबूबा मुफ्ती ने कहा कि मौजूदा सरकार जम्मू-कश्मीर के लोगों को वंचित कर रही है और उन्हें अपाहिज बनाने की कोशिश कर रही है. क्योंकि संसाधनों को लूटा जा रहा है और चावल, बिजली और अन्य जरूरी चीजों की कीमतें तेजी से बढ़ रही हैं, जिससे गरीब लोगों के लिए परेशानी पैदा हो रही है... 

उन्होंने कहा कि घाटी से एक बुलन्द आवाज, समय की मांग है और पीडीपी एकलौती सियासी पार्टी है जो जम्मू-कश्मीर की आवाज को संसद तक ले जा सकती है...