Jammu and Kashmir : जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में गुरुवार सुबह एक बस पलट गई. पंपोर शहर के पुराने राष्ट्रीय राजमार्ग (NHW) पर हुए इस हादसे में, एक व्यक्ति की मौत हो गई. जबकि अन्य 15 यात्री घायल हैं.
अधिकारियों के मुताबिक, मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों और पुलिस ने फौरन बचाव कार्य शुरू कर, घायलों को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया.
पंपोर पुलिस ने बताया कि जम्मू से श्रीनगर जा रही बस, पंपोर के द्रंगबल में पलट गई. इसके अलावा, दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है.
वहीं, घायल यात्रियों में से 13 को पंपोर के उप-जिला अस्पताल (SDH) से रेफर कर, श्रीनगर के श्री महाराजा हरि सिंह अस्पताल (SMHS) पहुंचाया गया. इनमें से एक की हालत गंभीर बताई जा रही है. जबकि अन्य की स्थिति सामान्य है.
इसके अलावा, घायलों की पहचान कर ली गई है : -
वसीम अहमद - बनिहाल
रंजीत राम - माथेरी जिला, बिहार
विनोद राम - माथेरी जिला, बिहार
अबनो मिश्रा - गोरखपुर, यूपी
शारिक अहमद डार - दरपोरा डुगले, बनिहाल
गसिया - बेतिया जिला, बिहार
बंगाली पुसवाहा - बेतिया जिला, बिहार
चतर बड़ कोटवाल, पुत्र जीत बहादुर - नेपाल
प्रिंस कुमार पटले - अजोवा, बिहार
राम कांत शाह - अजोवा, बिहार
मोहम्मद अली - कारगिल
बच्चो पटेलो - मठरी, बिहार
टी मोहन शर्मा - बिहार