Jammu and Kashmir : नेशनल कांफ्रेंस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मंत्री मोहम्मद खलील बंध ने पुलवामा में नेशनल कॉन्फ्रेंस कार्यालय के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की.
मोहम्मद खलील बंध ने पुलवामा डीडीसी उपाध्यक्ष मुख्तार अहमद बंध के साथ चुनाव के बाद कार्यकर्ताओं से मुलाकात की और लोगों की शिकायतों और मांगों को सुना.
गौरतलब है कि नेशनल कांफ्रेंस के सीनियर नेता मोहम्मद खलील बंध ने पुलवामा विधानसभा क्षेत्र से विधानसभा चुनाव लड़ा था और पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी के वहीद उर रहमान पारा से हार गए थे.
मोहम्मद खलील बंध ने नेशनल कांफ्रेंस कार्यालय पुलवामा में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि वह निर्वाचन क्षेत्र में विकास के अपने मिशन को जारी रखेंगे और निर्वाचन क्षेत्र के लोगों की सभी शिकायतों और मांगों का निवारण करेंगे.
मोहम्मद खलील बंध ने कहा कि जीत या हार चुनाव का हिस्सा है लेकिन निर्वाचन क्षेत्र के लोगों को बेहतर सुविधाएं मुहैया करने के लिए विकास और शिकायत निवारण का मिशन जारी रहेगा.