Water Scarcity : पानी की समस्या से निबटने के लिए राजपोरा विधायक ने की अधिकारियों के साथ मीटिंग !

Written By Vipul Pal Last Updated: Dec 02, 2024, 01:55 PM IST

Jammu and Kashmir : बीते कुछ महीनों से जारी ड्राई स्पैल (dry spell) के चलते जम्मू-कश्मीर के कई इलाकों में पानी की समस्या पैदा हो गई है. खासतौर पर लोग पीने के पानी के लिए परेशान हैं. इसी कड़ी में, पानी की समस्या से निबटने के लिए राजपोरा विधानसभा के MLA गुलाम मुहिदउद्दीन मीर ने सोमवार को पुलवामा के टाउन हॉल में जल शक्ति डिपार्टमेंट के साथ मीटिंग की. 

मीटिंग के दौरान, जल शक्ति डिपार्टमेंट के जिला स्तर के सभी अधिकारी मौजूद रहे. अधिकारियों ने MLA गुलाम मुहिदउद्दीन को राजपोरा विधानसभा में जारी विभाग की परियोजनाओं के बारे में जानकारी दी... 

जिसके बाद, MLA गुलाम मुहिदउद्दीन मीर ने अधिकारियों को सभी प्रोजेक्ट्स को जल्द से जल्द पूरा करने की हिदायत दी. ताकि लोगों को पाइप लाइन के जरिए, जल्द से जल्द साफ पानी मुहैया कराया जा सके... 

गुलाम मुहिदउद्दीन मीर ने कहा कि मौजूदा वक्त पर राजपोरा विधानसभा के अलग-अलग इलाकों में लोग पीने के पानी के लिए परेशान हैं. जनता की इस समस्या से केवल आपसी सहयोग और जल शक्ति डिपार्टमेंट के जरिए ही निबटा जा सकता है...    

मीटिंग के बाद, विधायक ने यहां मौजूद स्थानीय लोगों से बातचीत की. आश्वासन दिया कि लोगों को जल्द से जल्द पीने के साफ पानी उनके घर तक मुहैया कराया जाएगा. गुलाम मुहिदउद्दीन मीर ने मीडिया से बात चीत के दौरान, मीटिंग में उठाए गए मुद्दों और उससे जुड़े उपायों की भी जानकारी दी... 

वहीं, विधायक मीर से बात चीत के दौरान, कुछ लोगों ने बताया कि उनके इलाके में पीने के पानी की पाइप लाइन तो मौजूद हैं लेकिन उनमें नियमित तौर पर पानी नहीं आ रहा है. 

भीड़ में मौजूद, सलीम डार नामक एक स्थानीय ने कहा कि उनके इलाके में पहुंचने वाली ज्यादातर पाइप लाइनें या तो जाम हैं, या फिर टूट गई हैं. जिसके चलते, उनके इलाके तक पानी की सप्लाई मुमकिन नहीं है. कई बार, पानी आता भी है तो टूटे पाइप के चलते पानी गंदा हो जाता है...