Mining Mafia Attack : पुलवामा में खनन माफियाओं का आतंक, माइनिंग डिपार्टमेंट के अधिकारी पर हमला !

Written By Vipul Pal Last Updated: Dec 22, 2024, 01:03 PM IST

Jammu and Kashmir : पुलवामा जिले में अवैध खनन पर लगाम कसने के लिए, भूविज्ञान और माइनिंग डिपार्टमेंट लगातार सक्रिय है. साथ ही, रात के वक्त होने वाले अवैध खनन से निपटने के लिए लगातार स्पेशल ऑपरेशना चला रहा है.

हालांकि, इस मुहिम के दौरान, एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. दरअसल, पुलवामा जिले के लस्सीपोरा इलाके में एक स्पेशल ऑपरेशन के दौरान भूविज्ञान और खनन विभाग की एक टीम पर खनन माफिया ने हमला किया गया. माफियाओं के हमले में, माइनिंग डिपार्टमेंट के एक कर्मचारी, मोहम्मद अमीन शेख घायल हो गया. जिसे, इलाज के लिए पुलवामा के जिला अस्पताल ले जाया गया. जहां, उसे प्राथमिक इलाज के बाद,  अस्पताल से छुट्टी दे दी गई. 

सूत्रों के मुताबिक, आरा लस्सीपोरा के रामबी नाला में गैरकानूनी खनन गतिविधियों पर रोक लगाने के मकसद से एक प्रवर्तन अभियान के दौरान यह विवाद हुआ.

इसके अलावा, लोकल अधिकारियों ने इस हमले की निंदा की है और अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया है. साथ ही, लस्सीपोरा पुलिस स्टेशन की ओर से मामले की जांच की जा रही है. 

वहीं, पुलवामा के जिला भूविज्ञान एवं खनन अधिकारी इंजीनियर मोहम्मद मंजूर ने कहा कि मामले को लस्सीपोरा पुलिस स्टेशन में दर्ज कर लिया गया है और पुलिस ने आगे की जांच शुरू कर दी है. 

गौरतलब है कि आरा लस्सीपोरा के नाला रामबी में गैरकानूनी खनन एक लंबे वक्त से बड़ी समस्या रही है. जिससे पर्यावरण को काफी नुकसान हो रहा है. ऐसे में, खनन माफियाओं का यह हमला माइनिंग डिपार्टमेंट के स्पेशल ऑपरेशन में काम करने वाले अधिकारियों के सामने आने वाले जोखिमों को उजागर करती है.