Forest Fire : त्राल के भटनूर क्षेत्र में भीषण जंगल की आग से दहशत, प्रशासन से कार्रवाई की मांग!

Written By Vipul Pal Last Updated: Apr 04, 2025, 08:00 PM IST

Jammu and Kashmir : साउथ कश्मीर में त्राल के भटनूर इलाके में पिछले कई दिनों से सुलग रही भीषण जंगल की आग शुक्रवार शाम को खतरनाक रूप से फैल गई, जिससे स्थानीय बाशिंदों में दहशत का माहौल है.

फॉरेस्ट डिपार्टमेंट की लगातार कोशिशों के बावजूद आग पर काबू नहीं पाया जा सका है. फायर डिपार्टमेंट के कर्मचारी दिन-रात आग बुझाने में जुटे हैं, लेकिन आग को कंट्रोल कराना काफी मुश्किल हो रहा है.

स्थानीय लोगों ने आग के बढ़ते खतरे पर गहरी चिंता जाहिर की है. उनका कहना है कि आग ने न केवल जंगल के बड़े इलाकों को अपनी चपेट में लिया है, बल्कि ऊंचाई वाले इलाकों से पत्थरों के गिरने का खतरा भी बढ़ा दिया है, जिससे लोगों और संपत्ति को अतिरिक्त जोखिम हो रहा है.

स्थानीय निवासी मुश्ताक अहमद ने बताया, "आग की लपटें हमारे घरों के करीब पहुंच रही हैं. हमें अपने परिवारों की सुरक्षा की चिंता सता रही है."

लोगों ने प्रशासन से अपील की है कि वे आग पर काबू पाने के लिए अतिरिक्त कर्मियों और संसाधनों को तैनात करें और आगे के नुकसान को रोकें. उन्होंने यह भी अपील की है कि भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचने के लिए पुख्ता इंतेजाम किए जाएं.

वन विभाग के एक अधिकारी ने बताया, "हम स्थिति पर कड़ी नजर रख रहे हैं और आग को जल्द से जल्द नियंत्रित करने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं."

विशेषज्ञों का मानना है कि लंबे समय से चल रहे शुष्क मौसम और कम बर्फबारी के कारण कश्मीर में जंगल की आग की घटनाएं बढ़ी हैं.

प्रशासन ने स्थानीय लोगों से सतर्क रहने और किसी भी आपात स्थिति की तुरंत सूचना देने की अपील की है, ताकि त्वरित कार्रवाई की जा सके और जान-माल की हानि को रोका जा सके.