Jammu and Kashmir : भारतीय जनता पार्टी की सीनियर लीडर और Khadi and Village Industries board की चेयरपर्सन डॉ हिना शफी भट्ट ने पुलवामा का दौरा किया.
रविवार को अपने इस दौरे के दौरान, उन्होंने मुर्रन इलाक़े में बीजेपी की ओर से पब्लिक कन्वेंशन का आयोजन किया गया. कन्वेंशन की अध्यक्षता BJP के सीनियर लीडर और KVIB अध्यक्ष डॉ. हिना शफी भट्ट ने की. वहीं, इस प्रोग्राम के दौरान बीजेपी अध्यक्ष लतीफ अहमद भट, उपाध्यक्ष आफताब अहमद यातू सहित बीजेपी के अन्य सीनियर लीडरान मौजूद रहे.
इस दौरान बड़ी तादाद में अलग-अलग इलाक़ों से आए स्थानीय लोगों ने भी हिस्सा लिया. साथ ही, लोगों ने KVIB की चेयरपर्सन के सामने अपनी मांगों और शिकायतों को रखा. डॉ. हिना शफी भट ने लोगों को संबोधित किया. इस दौरान, उन्होंने कहा कि सरकार विभिन्न centrally sponsored schemes के ज़रिए से घाटी के नौजवानों को रोज़गार के मौक़े दे रही है.
डॉ. हिना शफी भट ने कहा, यह जम्मू कश्मीर के लोगों के लिए गोल्डन पीरियड है, क्योंकि घाटी तरक्की अपने चरम पर है. उन्होंने बताया कि अब तक KVIB डिपार्टमेंट पुलवामा के कई नौजवानों को अपनी यूनिट शुरू करने के लिए तकरीबन 65 करोड़ रुपये दिए गए है.