Jammu and Kashmir : जम्मू-कश्मीर में टूरिज़्म को बढ़ाने के लिए सरकार लगातार जोर दे रही है. दरअसल, सरकार की ये कोशिश है कि आने वाले वक्त में कश्मीर दुनिया का सबसे पसंदीदा टूरिस्ट स्पॉट बने.
यही नहीं, सरकार जम्मू-कश्मीर के हर जिले को टूरिज्म मैप पर लाने की कोशिश कर रही है. इस बीच पुलवामा को टूरिज़्म मैप में जगह नहीं मिली है. स्थानीय लोगों का कहना है कि पुलवामा में कई जगह ऐसी हैं जिन्हें विकसित करते जिले को टूरिज़्म मैप पर लाया जा सकता है.
बता दें कि जिले के स्थानीय लोगों के मुताबिक, पुलवामा के त्राल इलाके में प्रशासन ने टूरिस्ट को आकर्षित करने के लिए एक पार्क विकसित किया था. लेकिन इस जगह पर बुनियादी सुविधाएं न होने की वजह से इस इलाके में टूरिस्ट की संख्या कम देखी जाती है.
ऐसे में, एक स्थानीय निवासी शेख जुनैद ने बताया कि, सरकार ने पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए पार्क तो विकसित किया था, लेकिन मूलभूत सुविधाओं की कमी के कारण इस इलाके को पर्यटन मानचित्र पर लाने का लक्ष्य पूरा नहीं हो पाया. उन्होंने कहा कि, यहां थोड़े से बदलाव और रहने खाने की सुविधाओं के निर्माण के साथ ये जगह कश्मीर के सबसे अच्छे टूरिस्ट आकर्षणों में से एक बन सकती है.
इसके अलावा, इलाके के लोगों ने मांग की है कि, इस जगह पर पर्यटकों के ठहरने के लिए बुनियादी सुविधाओं मुहैया कराई जाएं...