Jammu and Kashmir : जम्मू कश्मीर के पुलवामा के बीलो गांव में पीलिया ने अपने पैर पसारे हैं. गावं में 20 साल से नीचे की उम्र के तकरीबन 15 बच्चे पीलिया के शिकार हैं.
गांव के इन बच्चों को पुलवामा के ज़िला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उनका पीलिया डाइग्नोस किया जा रहा है .
ऐसे में, डॉक्टर का कहना है कि मेडिकल टीम इलाके में पीलिया के प्रकोप की गंमभीरता का पता लगाने में जुटी हुई है. डॉक्टरों की ये टीम लगातार इलाक़े का दौरा कर, लोगों का ब्लड टेस्ट कर रही है. इसके अलावा, गांव के लोगों को दवा और चिकित्सा परामर्श दिया जा रहा है .
वहीं, गांव के लोगों में पीने का पानी को लेकर आशंका है. उनका कहना है कि गांव में आने वाला पीने का पानी साफ नहीं है. जिसकी वजह से पीलिया फैल रहा है.
पानी की सप्लाई को लेकर गांव वालों ने पुलवामा के डिप्टी कमिश्नर डॉ. बशारत क्य्यूम से मामले को गंमभीरता से देखने की अपील की है...