Jammu and Kashmir : देश के लिए अपनी जान की क़ुर्बानी देने वाले शहीदों को याद करने के लिए राष्ट्रीय स्तर पर अलग-अलग प्रोग्राम चलाए जा रहे हैं. दरअसल, हाल ही में सरकार द्वारा मुल्क के शहीदों के नाम पर एक पेड़ लगाने की मुहिम 'एक पेड़ शहीदों के नाम' शुरू की गई थी. और यह मुहिम पूरे मुल्क के साथ-साथ जम्मू-कश्मीर में भी चल रही है.
दूसरी ओर, जम्मू-कश्मीर इंतज़ामिया ने कई तालीमी इदारों, पुलों, खेल स्टेडियमों और बाज़ार चौकों के नाम बदलकर ड्यूटी के दौरान शहीद हुए पुलिस और सिक्योरिटी फोर्सेज़ के जवानों के नाम पर रखने की पहल की है.
इसी कड़ी में पुलवामा ज़िला इंतज़ामिया को सरकारी हाई स्कूल संगरवानी का नाम बदलकर स्कूल का नाम शहीद हेड कांस्टेबल मोहम्मद अमीन बजाद के नाम पर रखने और लस्सीपोरा के स्पोर्ट्स स्टेडियम का नाम बदलकर शहीद हेड कांस्टेबल अनूप सिंह के नाम पर रखने का भी ऑर्डर दिया गया है. जिसपर ख़ुशी का इज़हार करते हुए शहीद हेड कांस्टेबल अनूप सिंह के परिवार वालों ने जम्मू कश्मीर प्रशासन का शुक्रिया अदा किया.