Breaking News : अवंतीपोरा के सुरक्षाबलों ने भारी मात्रा में हथियार और गोलाबारूद किया बरामद!

Written By Vipul Pal Last Updated: Jan 22, 2025, 08:33 PM IST

Jammu and Kashmir : जम्मू-कश्मीर के अवंतीपोरा के लारमोह इलाके में सुरक्षा बलों ने एक बड़ी कामयाबी हासिल की है. दरअसल, सेना की 42RR, CRPF और पुलिस ने एक ज्वाइंट सर्च ऑपरेशन में भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया है. 

सुरक्षा बलों ने ऑपरेशन के दौरान, एक हैंड ग्रेनेड, एक UBGL (अंडर बैरल ग्रेनेड लांचर), एक इलेक्ट्रिक डेटोनेटर, दस API 7.62 राउंड, एक पिस्टल मैगजीन, एक पिस्टल राउंड, एक टूटी हुई मैगजीन और अन्य संदिग्ध सामग्री बरामद की है.  

हालांकि, इस सर्च ऑपरेशन में कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है. लेकिन यह बरामदगी सुरक्षाबलों की लगातार मुस्तैदी और आतंकवादियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई को दर्शाता है. 

सुरक्षाबलों का कहना है कि इस बरामदगी से इलाके में आतंकवादी गतिविधियों को गंभीर झटका लगा है. इलाके में अभियान जारी है और जांच की जा रही है.