Jammu and Kashmir : पुलवामा के अर्गीचेक इलाके में आधी रात को अचानक एक लैंड स्लाइड हुआ. जिसकी जद में आकर कई इमारते और एक मस्जिद प्रभावित हो गई.
बताया जा रहा है, कानेकूट में किसी कंपनी ने तार अंडरग्राउण्ड लगाने का काम शुरू किया था. जिसके कारण लैंड स्लाइडिंग हुई. स्थानीय लोगों का कहना है कि तार बिछाने के काम के कारण, वहां से गुजर रही पानी की लाइन में लीकेज हुआ. जिससे, इलाके में पानी घुसने लगा जो लैंड स्लाइडिंग का मुख्य कारण बना .
इसी इलाके में रहने वाले, फारूक अहमद का कहना है कि सोमवार तकरीबन 12 बजे ये लैडस्लाइड हुआ . जिसकी जद में आने से कुछ रिहायशी मकानों को काफी नुकसान पहुंचा है. मकानों के साथ-साथ एक मस्जिद को भी नुकसान काफी पहुंचा है.
दूसरी ओर जुबैर अहमद पारे ने कहा कि मस्जिद को बनाने के लिए हमने पैसे जोड़े थे लेकिन लैंडस्लाइडिंग ने हमारे अरमानों पर पानी फेर दिया.
वहीं, सोमवार सुबह नायब तहसीलदार जुबैर अहमद ने लैंडस्लाइडिंग से हुए नुकसान का जाएजा लेते हुए इलाके का दौरा किया. उन्होंने कहा कि पुलवामा के डिप्टी कमिश्नर के आर्डर पर रिवेन्यू डिपार्टमेन्ट की टीम ने इलाके का दौरा किया है और वो लोगों को हुए नुकसान का अंदाजा लगा रहे हैं. जल्द ही पीड़ितों को मदद दी जाएगी .