No Bridge For Public : पुलवामा के इस गांव में बीते 10 सालों में नहीं बना पुल !

Written By Vipul Pal Last Updated: Jun 02, 2024, 05:27 PM IST

Jammu and Kashmir : जम्मू कश्मीर के पुलवामा में रेहमू इलाक़े के लोग रोमशी नाले पर ब्रिज के काम को जल्द से जल्द पूरा करने की मांग कर रहे हैं. 

बता दें कि रोमशी नाले बना ब्रिज पुलवामा को बडगाम ज़िले से जोड़ता है, लेकिन 2014 की बाढ़ में पुल बह गया था. जिसके बाद से अब तक आसपास इलाक़े के लोग ब्रिज बनने का इंतेज़ार कर रहे हैं. 

हालांकि, ज़िला प्रशासन की ओर से टेम्परेरी तौर पर एक ब्रिज बनवाया गया था, लेकिन बरसात के मौसम में नाले के ओवरफ्लो होने से वो पानी में डूब जाता है. जिससे इलाके के लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है. 

गौरतलब है कि लोगों की डिमांड पर, यहां ब्रिज बनाने का काम शुरू कराया गया था. लेकिन अब तक ये काम पूरा नहीं हो पाया है. आपको बता दें कि ब्रिज का काम 80 फीसद तक पूरा हो चुका है. 

वहीं R&B डिपार्टमेंट के Executive Engineer जावेद अहमद का कहना है कि फंड्स की कमी के चलते ब्रिज के काम में देरी हो रही है. हालांकि, उन्होंने कहा कि जल्द ही पुल बनकर पूरी तरह से तैयार हो जाएगा.