Garbage Dumping Site : कचरा डंपिंग साइट से परेशान पंपोर के जाफरान किसान, प्रशासन से की ये अपील...

Written By Vipul Pal Last Updated: May 18, 2024, 04:39 PM IST

Jammu and Kashmmir : पुलवामा ज़िले का पंपोर इलाक़ा पूरी दुनिया में खासकर केसर की खेती के लिए जाना जाता है. यहां के लोग केसर की खेती से ही जुड़े हुए हैं. 

लेकिन बीते कुछ दिनों से ज़िले में केसर की खेती को और बेहतर करने के लिए, केसर किसानों ने यहां मौजूद डपिंग साइट को हटाने की मांग की है. ताकि खेती और अच्छी से की जा सके. 

गौरतलब है कि इलाके के केसर किसानों की शिकायत है कि Municipal Committee केसर के खेतों के बीच कचरा डंप कर रही है. जिससे केसर की खेती को काफी नुकसान सहना पड़ रहा है. 

कचरा डंपिंग साइट से परेशान, स्थानीय लोग और किसानों ने LG इन्तेज़ामिया और डिप्टी कमिश्नर से डंपिंग साइट को किसी दूसरी जगह पर स्थानांतरित करने की मांग की है...