Jammu and Kashmir : जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में किसान पानी की किल्लत से जूझ रहे हैं. दरअसल, पुलवामा ज़िले के कौवसबाग, बदीबहाग और इसके आस-पास के गांव वालों ने धान के खेतों की सही सिंचाई की मांग की है.
इलाक़े के लोगों का इल्ज़ाम है कि agricultural areas में सिंचाई की सही सहूलत उपलब्ध नहीं है. जिससे इलाके के किसानों को काफी परेशानी हो रही है.
गौरतलब है कि इन इलाक़ों में agricultural areas से जुड़े लोगों ने डिप्टी कमिश्नर डॉ बशारत कयूम से अपील की है कि इस मामले को दखल दें. साथ ही जल्द से जल्द इलाक़े में सिंचाई सुविधा मुहैया कराएं.
आपको बता दें कि पुलवाम जिले की आबादी का एक बड़ा हिस्सा एग्रीकल्चर क्षेत्र (किसानी) से जुड़े हुए है...