NCRC Camp : NCRC ने पुलवामा में बच्चों से जड़े कानूनी मामलों का किया समाधान !

Written By Vipul Pal Last Updated: Jul 04, 2024, 07:19 PM IST

Jammu and Kashmir : नेशनल चाइल्ड राइटस प्रोटेक्शन कमीशन (NCRC) ने गुरूवार को पुलवामा के सर्किट हाउस में बच्चों के खिलाफ बढ़ते मामलों के जल्द निपटारे को लेकर कैंप का आयोजन किया. नेशनल चाइल्ड राइटस प्रोटेक्शन कमीशन की मेम्बर डॉ. दिव्या गुप्ता की अध्यक्षता में सभी तरह की शिकायतों के जल्द निपटारे भी किए गए. 

NCRC के इस कैंप में असिस्टेंट कमीशनर (Revenue) शाहबाज अहमद बोधा, पुलवामा के डिप्टी एस पी (DSP) के साथ अलग अलग जिलों के कई बड़े अफसरान मौजूद रहे. 

NCRC मेंबर डॉ. दिव्या गुप्ता ने तकरीबन 100 शिकायतों को सुना और उनमें से ज्यादातर शिकायतों का समाधान तुरंत कर दिया गया. बाकि बची हुई शिकायतों पर संज्ञान लेने के लिए सभी आला अफसरान से चर्चा की. 

इसके अलावा, कमीशन की नेशनल मेम्बर डॉ. दिव्या गुप्ता ने कहा कि कमीशन देश में बच्चों से जुड़ी शिकायतों को सुनने और कम से कम समय में उनके निपटारे के लिए तैयार रहता है. उन्होंने कहा कि पुलवामा जिले में बहुत कुछ बदलने की जरूरत है और सरकार को फास्टट्रैक बेस पर मुद्दों पर ध्यान देना चाहिए.  

वहीं, कमीशन बच्चों से जुड़े मुद्दों को निपटाने के लिए, जिला प्रशासन से सभी तरह की मदद भी ले रही है. ताकि किसी भी बच्चें के साथ किसी भी तरह का कोई अन्याय न हो.