Jammu and Kashmir : केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) आर्थिक रूप से गरीब परिवारों के लिए पुलवामा जिला के अलग-अलग इलाकों में पर लगातार फ्री मेडिकल कैंप का आयोजन कर रहा है. ताकि लोगों को उनके घर के नजदीक मुफ्त चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराई जा सकें.
इसी कड़ी में बुधवार को CRPF ने जिले के करीमाबाद इलाके में एक मेडिकल कैंप का आयोजन किया.
बता दें कि CRPF घाटी में सिक्योरिटी मुहैया कराने और कानून-व्यवस्था बनाए रखने के साथ-साथ माली तौर पर पिछड़े लोगों के लिए मुफ्त मेडिकल कैंप का आयोजन करती रही है...
गौरतलब है कि CRPF 182वीं बटालियन की ओर से आयोजित मेडिकल कैंप में करीमाबाद और इससे सटे इलाकों के सैकड़ों लोगों ने मेडिकल चेकअप करवाया. डॉक्टरों ने इलाज के लिए आए लोगों को परामर्श के साथ-साथ दवाइंया भी दीं.
आपको बता दें कि करीमाबाद में आयोजित CRPF के इस मेडिकल कैंप में तकरीबन 400 लोगों ने शिरकत की. जहां जरूरतमंद मरीजों का फ्री में चेकअप और इलाज मुहैया कराया गया.
वहीं, कैंप में इलाज के लिए आए गुलाम नबी पंडित (स्थानीय बाशिंदा) बताते हैं कि CRPF की 182वीं बटालियन की ओर से आयोजित यह मेडिकल कैंप सर्दी के इस मौसम में बेहद कारगर है. जोकि इस जरूरी वक्त में लोगों को उनके घरों के नजदीक मुफ्त में बेहतर हेल्थ सर्विस प्रदान कर रहा है. CRPF वाकई कड़ाके की इस ठंड में लोगों फ्री दवाइयां और इलाज दे रही है.
कैंप में मौजूद बूढ़ी महिलाओं ने भी सुरक्षाबलों की तारीफ करते हुए कहा, सर्दी के मौसम में फौज की ओर से दिए जाने वाला मुफ्त इलाज लोगों के स्वास्थ की लिए काफी अहम है. खासतौर पर औरतों और बच्चों को इसकी सख़्त जरूरत है.
इसके अलावा, कैंप में इलाज के लिए आए अन्य मरीजों ने भी सुरक्षाबल के इस कदम की तारीफ करते हुए CRPF का शुक्रिया अदा किया. साथ ही उन्होंने आने वाले वक्त में ऐसे ही मेडिकल कैंप के आयोजन की अपील की...