Volleyball Tournament : पुलवामा में CRPF के 8वें वॉलीबॉल टूर्नामेंट में मीरलैंड न्यूवा ने रचा इतिहास!

Written By Vipul Pal Last Updated: Feb 07, 2025, 02:00 PM IST

Jammu and Kashmir : सुरक्षा बलों और युवाओं के बीच खेलों के जरिए दोस्ताना संबंध को मजबूत करने की दिशा में CRPF 182BN ने गुडूरा के स्पोर्ट्स स्टेडियम में "मैत्री वॉलीबॉल टूर्नामेंट" का आयोजन किया. ज़ोन न्यूवा की चार टीमों के बीच हुए इस रोमांचक मुकाबलों में मीरलैंड न्यूवा ने पुलवामा स्टार वॉलीबॉल क्लब सिरनू को 3 पॉइंट्स से हराकर खिताब अपने नाम किया.  

CRPF द्वारा आयोजित यह टूर्नामेंट जिले के नौजवानों को स्पोर्ट्स प्लेटफॉर्म देने की पहल है. खिलाड़ी ओवैस अहमद बताते हैं, "ऐसे टूर्नामेंट्स से न सिर्फ हमारा खेल निखरता है, बल्कि नौजवानों को शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ रहने का मौका भी मिलता है."   

बता दें कि CRPF का यह प्रयास सिर्फ खेल तक सीमित नहीं है. जिले के विभिन्न इलाकों में नौजवानों को प्रोत्साहित करने के लिए समय-समय पर स्पोर्ट्स एक्टिविटीज़ आयोजित की जाती हैं. इस टूर्नामेंट के दौरान, मौजूद अधिकारियों ने बताया कि यह पहल नौजवानों को नशे जैसी बुराइयों से दूर रखने और उनके भविष्य को संवारने का जरिया है.  

टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाले खिलाड़ियों ने CRPF के प्रयासों की तारीफ करते हुए कहा, "ऐसे आयोजनों से हमें नई ऊर्जा मिलती है. हम उम्मीद करते हैं कि भविष्य में भी इस तरह के कार्यक्रम जारी रहेंगे."   

CRPF की 182वीं बटालियन के एक अधिकारी ने बताया, "हमारा मकसद नौजवानों और सुरक्षा बलों के बीच सौहार्द बढ़ाना है. स्पोर्ट्स इसका सबसे प्रभावी जरिया है." टूर्नामेंट के आखिर में जीतने वाली और रनर अप टीमों को ट्रॉफी और गिफ्ट हैम्पर देकर सम्मानित किया गया.  

गौरतलब है कि इस टूर्नामेंट के आयोजन ने न सिर्फ खेल के प्रति नौजवानों का उत्साह बढ़ाया, बल्कि पुलवामा में सामुदायिक एकता का भी संदेश दिया. आगे भी ऐसे प्रयासों से घाटी के युवाओं को नई दिशा मिलने की उम्मीद है...