Jammu and Kashmir : रूरल डेवलपमेन्ट डिपार्टमेन्ट के कमिश्नर सेक्रेटरी शाहिद इकबाल चौधरी ने बुधवार को पुलवामा का दौरा किया. यहां उन्होंने एक प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेन्ट यूनिट का उद्घाटन किया.
गौरतलब है कि जम्मू कश्मीर में साफ सफाई को लेकर और घाटी को कचरा मुक्त बनाने के लिए, प्रशासन की ओर से स्वच्छ भारत मिशन के तहत लगातार काम किया जा रहा है. जिला इन्तेजामिया घर घर जाकर, कुड़े को लेकर उसके निपटारे के इन्तेजाम के साथ ही सड़कों को साफ करने के लिए शेड भी बनवा रहा है.
इसी पहल के तहत, काकपोरा इलाके में प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेन्ट यूनिट मशीन का उद्घाटन किया गया है. इस दौरान, शाहिद इकबाल चौधरी के साथ, पुलवामा के DC डॉ. बशारत कयूम भी मौजूद रहे.
बता दें कि इस पहल का मकसद पुलवामा को साफ सफाई के मामले में नम्बर वन बनाने के साथ-साथ इलाके को कचरा मुक्त कर ग्रीन एरिया में तब्दील करना है.
वहीं, वेस्ट मैनेजमेन्ट यूनिट के उद्घाटन के दौरान, डॉ. शाहिद इकबाल चौधरी ने कहा कि यूटी को कचरा मुक्त बनाने के लिए ऐसी कई मशीनरी यूनिट की जरूरत है और हम उस ओर आगे बढ़ रहे हैं...