National Education Policy : नेशनल एजुकेशन पॉलिसी को लेकर छात्रों को किया जा रहा जागरूक, पुलवामा में प्रोग्राम...

Written By Vipul Pal Last Updated: Apr 27, 2024, 05:52 PM IST

Jammu and Kashmir : नेशनल एजुकेशन पॉलिसी को लेकर पुलवामा गवर्नमेंट वीमेन डिग्री कॉलेज में जागरूकता प्रोग्राम का आयोजन किया गया. इस प्रोग्राम के दौरान, नई नेशनल एजुकेशन पॉलिसी (NEP) से भविष्य में छात्र-छात्राओं को होने वाले फायदों पर चर्चा की गई.

इसके अलावा, इस पॉलिसी से देश की तरक्की के आसार कितनी हद तक बढ़ेंगे. बता दें कि इस प्रोग्राम में बड़ी तादाद में कॉलेज की छात्राओं और फेकल्टी मेंबर्स मौजूद रहे. 

वहीं, इस मौके पर कश्मीर यूनिवर्सिटी में NEP के कंसल्टेंट मोहम्मद अशरफ शाह और कॉलेज की प्रिंसिपल डॉक्टर यासमीन फ़ारूक ने छात्रों से मुलाकात की. डॉक्टर यास्मीन ने कहा कि छात्रों में एजुकेशन पॉलिसी को लेकर जागरूकता पैदा करने के लिए, इस तरह के कार्यक्रमों का आयोजन लगातार होने चाहिए . 

इसके साथ ही, कॉलेज की फैकल्टी ने यहां मौजूद पेरेंट्स से जोर देते हुए अपील की, वे अपनी लड़कियों का ब्वॉयज़ डिग्री कॉलेज के बजाए वीमेन कॉलेज में दाखिला कराएं...