Mudassir Hasan : आम आदमी पार्टी के यूथ प्रेसिडेंट मुदस्सिर हसन ने किया दुबगाम का दौरा

Written By Vipul Pal Last Updated: Oct 25, 2024, 07:22 PM IST

Jammu and Kashmir : आम आदमी पार्टी के यूथ स्टेट प्रेसिडेंट और सूबाई स्पोक्स पर्सन मुदस्सिर हसन ने शुक्रवार को पुलवामा जिले के चक बद्रीनाथ कंडी, कानीकूट, लसीडबान और द्रबगाम इलाके का दौरा कर स्थानीय लोगों से मुलाकात की और उनकी शिकायतें सुनीं. 

आपको बता दें कि स्थानीय लोगों ने आप लीडर से इलाके में बुनियादी सुविधाएं न होने की शिकायत की. मुदस्सर हसन ने लोगों को यकीन दिलाया कि संबंधित आधिकारियों तक उनकी बात पहुंचा कर उनकी समस्याओं को जल्द से जल्द  हल कराने की कोशिश की जाएगी. 

गौरतलब है कि मुदस्सर हसन ने जिला इंतेजामिया और हुकूमत से सर्दी की आमद से पहले पानी और बिजली सप्लाई को यकीनी बनाने के साथ ही हेल्थ केयर का नेजाम सही कराने की अपील की. 

इसके अलावा उन्होंने हालिया दहशतगर्दाना हमलों की मजम्मत करते हुए केंद्र और प्रदेश सरकार से जम्मू कश्मीर में सेक्योरिटी सूरतेहाल का नए सिरे से जायज़ा लेने की भी अपील की. उन्होंने कहा कि दहशतगर्दी के मुकम्मल खात्मे के लिए सरकार को अपनी पॉलिसी वाजेह करनी होगी...