Jammu and Kashmir : रमजान के पाक महीने में देशभर से अपसी भाईचारे की खबरें तो बहुत मिलती हैं. लेकिन किसी भी बड़े संस्थान के मुकाबले , जम्मू कश्मीर में भारतीय सेना हमेशा ही जनता के साथ मिलकर अपन त्योहारों को मनाती आई है.
गौरतलब है कि गुरुवार को भारतीय सेना की 55 Rashtriya Rifles (RR) ने पुलवामा जिले के स्थानीय लोगों के लिए एक भव्य इफ्तार पार्टी का आयोजन किया.
बता दें कि भारतीय सेना की 55RR द्वारा बीते बुधवार को पुलवामा के बुनूरा परिसर में एक भव्य इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया था. जिसमें इलाके के लोग ने अपना रोज़ा खोला.
वहीं, गुरूवार को भारतीय सेना की 55RR द्वारा आयोजित इफ्तार पार्टी के दौरान पुलवामा जिले के विभिन्न क्षेत्रों से लगभग 300 लोगों ने अपना रोज़ा खोला.
सेना की 55RR यूनिट द्वारा आयोजित इफ्तार पार्टी के दौरान पुलवामा के SSP पीडी नित्या, CO 183 BN, 2 VC 182 BN और पुलवामा में मौजूद अन्य सुरक्षा बल इकाइयों के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे.
भारतीय सेना द्वारा आयोजित इफ्तार पार्टी के दौरान सभी लोगों को इफ्तारी और भोजन परोसा गया. ऐसे में, इलाके के लोगों ने इस भव्य इफ्तार पार्टी के आयोजन के लिए, भारतीय सेना का शुक्रिया अदा किया.