PM Modi : पीएम मोदी कश्मीर की जनता को देंगे बड़ा तोहफा, 5 हजार करोड़ के प्रोजेक्ट का होगा उद्घाटन !

Written By Vipul Pal Last Updated: Mar 06, 2024, 07:03 PM IST

Jammu and Kashmir : सात मार्च को पीएम मोदी के श्रीनगर दौरे से कश्मीर में तरक्की के एक नए दौर का आग़ाज़ होने जा रहा है . गुरूवार दोपहर तकरीबन 12 बजे, पीएम के बख्शी स्टेडियम पहुंचने की उम्मीद है .. 

आपको बता दें कि इस रैली को विकसित भारत - विकसित जम्मू कश्मीर प्रोग्राम का नाम दिया गया है . ये प्रोग्राम जम्मू कश्मीर की बदलती सूरतेहाल और तरक्की की तस्वीर पेश करने वाला साबित होगा . प्रोग्राम के दौरान प्रधानमंत्री ज़राअत पर मब्नी मईशत को मजबूत करने के लिए 5 हजार करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट का उद्घाटन करेंगे . 

इस प्रोग्राम के जरिए 2.5 लाख किसानों का स्किल डेवलपमेंट और 2 हजार किसान खिदमत घर कायम करने का हदफ रखा गया है . इसके अलावा पीएम मोदी टूरिज्म सेक्टर से मुताल्लिक 14 सौ करोड़ रूपये मालियत के प्रोजेक्ट की शुरूआत का एलान करेंगे . 

गौरतलब है कि ये प्रोग्राम स्वदेश दर्शन और प्रसाद स्कीम के तहत चलाए जा रहे हैं . इसके साथ ही पीएम देखा अपना देश, पीपुल्स च्वाइस 2024 और चलो इंडिया मुहिम का भी आग़ाज़ करेंगे . 

बता दें, जम्मू की तरह पीएम मोदी श्रीनगर रैली के दौरान भी सरकारी मुलाजिमों को तकर्रूरी नामा सौंपेंगे प्रधानमंत्री के दौरे के मद्देनजर बख्शी स्टेडियम के साथ ही शहर को बीजेपी के झंडे से पाट दिया गया . 

पीएम के दौरे को लेकर श्रीनगर की सभी अहम सड़कों पर बीजेपी के झंडे लगाए गए हैं ...