Jammu and Kashmir : मेंढर की रिजर्व सीट पर नेशनल कॉन्फ्रेंस को टक्कर देने के लिए बीजेपी ने मुर्तजा खान पहाड़ी को चुनावी मैदान में उतारा है. सेंट्रल कश्मीर के साथ ही पुंछ और राजौरी जिले असेंबली सीटों पर दूसरे फेज यानी 25 सितंबर को वोटिंग होनी है.
खास बात ये है कि इन दोनों जिलों की रिजर्व सीटों पर जिन्हे उम्मीदवार बनाया गया, उसे लेकर मकामी सतह पर पार्टी में कोई इख्तेलाफ नहीं है. मुर्तजा खान पहाड़ी को टिकट मिलने पर पार्टी कारकुनों के साथ ही पहाड़ी समाज के लोग भी काफी खुश हैं. इस सीट पर मुर्तजा खान का मुकाबला नेशनल कॉन्फ्रेंस के जावेद राणा से होगा जो 2014 में यहां से जीते थे. मुर्तजा खान पहाड़ी को उम्मीद है कि एसटी का दर्जा मिलने के बाद पहाड़ी समाज बीजेपी को पूरी हिमायत देगा. टिकट मिलने के बाद मेंढर में उनका जोरदार स्वागत किया .
मेंढर के दाखिली गेट गली पर सैकड़ों पार्टी कारकुनों और हामियों ने मुर्तजा खान का पुरजोश अंदाज में स्वागत किया. इस मौके पर बीजेपी उम्मीदवार ने नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस की तनकीद करते हुए कहा कि दोनों पार्टियां मौरूसी सियासत की अलामत बन चुकी हैं. वोटर्स से बीजेपी की हिमायत करने की अपील करते हुए कहा कि चुनाव जीतने के बाद हल्के और पहाड़ी समाज की फलाह बहबूद उनकी पहली तरजीह होगी...