Jammu and Kashmir : इस साल अमरनाथ यात्रा में रिकॉर्ड संख्या में तीर्थयात्री पहुंचने की उम्मीद है. पवित्र गुफा में रोज़ाना 20 हज़ार से ज़्यादा शिवभक्त बाबा बर्फानी के दर्शन कर रहे हैं. बुधवार को 30,000 से ज़्यादा तीर्थयात्रियों ने बाबा बर्फानी के दर्शन किए.
बता दें कि यात्रा के शुरूआती पांच दिनों में 1,05,282 यात्री बाबा के दरबार में हाज़िरी लगवा चुके हैं. देशभर से आ रहे भक्तों में बाबा बर्फानी के दर्शन के लिए भारी उत्साह है. आधार शिविर भगवती नगर में भोले के भक्त बाबा का गुणगान कर भक्ती में डूबे हुए हैं.
जम्मू रेलवे स्टेशन के पास सरस्वती धाम में टोकन पाने की होड़ लगी है. इसी तरह महाजन हॉल जम्मू, वैष्णवी धाम और पंचायत भवन पर भी तत्काल रजिस्ट्रेशन के लिए अक़ीदतमंदों की लंबी कतारें हैं. गर्मी और उमस भी भक्तों के उत्साह को कम नहीं कर पाई है. बुनियादी सहूलतें बढ़ने से तीर्थ यात्रियों को राहत मिल रही है.
वहीं, मौसम भी अभी तक भक्तों पर मेहरबान रहा है. मानसून की बारिश ने अभी यात्रा में कोई रुकावट नहीं डाली है. यात्रियों के लिए जम्मू और चंद्रकोट के अलावा दीगर मक़ामात पर ठहराने की ख़ास इंतज़ाम किए गए हैं. श्रीनगर के पंथा चौक वाक़े ज़ेरेतामीर यात्री निवास को भी अगले साल से शुरू करने की योजना है...