Jammu and Kashmir : जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा जिले में PHE जल शक्ति विभाग में आधी रात को भीषण आग लग गई. आग की वजह से आस पास के इलाके में अफरा-तफरी मच गई.
इस मामले में एक अधिकारी ने बताया कि बांदीपोरा में जल शक्ति विभाग के Public Health Engineering कार्यालय के एक कमरे में लगी आग ने कुछ ही मिनटों में पूरी इमारत को अपनी चपेट में ले लिया. आग की चपेट में आकर पूरी इमारत जलकर खाक हो गई.
बाद में, सूचना मिलते ही फायर डिपार्टमेंट की गाड़ियां मौके पर पहुंची और अग्निशमन अभियान चलाया. इसके अलावा, पुलिस और CRPF सुरक्षाबलों ने भी मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाने के लिए अभियान शुरू किया. जिसके बाद आग पर काबू पा लिया गया.
हालांकि, आग लगने की वजह का अभी तक पता नहीं चल पाया है. एक अधिकारी ने बताया कि “इमारत से आग लगने के वक्त जो अधिकारी वहां मौजूद थे, वे कुछ आधिकारिक रिकॉर्ड नहीं बचा पाए हैं.”
इस बीच पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है.