Jammu and Kashmir : जम्मू कश्मीर के किसानों को एल जी मनोज सिन्हा ने किसान खिदमत घर देते हुए कहा कि पहले फेज के तहत यूटी में 500 किसान खिदमत घर का उद्घाटन किया जा रहा है.
बता दें कि टोटल एग्रीकल्चर डेवलपमेन्ट प्रोग्राम के तहत ये इफ्तेताह मील का पत्थर साबित होगा. ऐसे में, किसानो के खिदमत घर वन स्टॉप सर्विस सेन्टर के तौर पर काम करेगी. जो हमारे सभी किसान भाईयों को किसानी से जुड़ी नई से नई तकनीक के बारे में जानकारी देगी.
वहीं, प्रोग्राम के सेकण्ड फेज में 1500 किसान खिदमत घर कश्मीर के किसानों को मिलेंगे. साल के आखिर तक इसका काम पूरा कर लिया जाएगा. 13 लाख किसान परिवारों को सशक्त बनाकर उन्हें सीधे तौर पर फायदा पहुंचाने के लिए ये किसान केन्द्र खोले जा रहे हैं.