Jammu and Kashmir : वन्यजीव विभाग (Wildlife Department) के अधिकारियों ने आज सुबह मावर के चोटीपोरा गांव में एक भालू को पकड़ा.
बता दें कि गांव में एक शेड की निचे छिपे भालू को पकड़न के लिए अधिकारियों ने कई घंटे तक बचाव अभियान (rescue operation) चलाया.
वनजीव विभाग के अधिकारियों की इस टीम ने इस भालू को बेहद सावधानीपूर्वक रूप से पकड़ लिया. हालांकि, इलाके के लोगों का कहना है कि भालू के कुछ बच्चे अभी भी शेड में शरण लिए हुए हैं.
वहीं, अधिकारियों ने इन शावकों को पकड़ने का अभियान जारी दिया है. इसके अलावा, वन्य जीव विभाग ने गांव के लोगों को सलाह दी है कि वे सतर्क रहें. साथ ही, वन्यजीव अधिकारियों द्वारा चलाए जा रहे रेस्क्यू ऑपरेशन के पूरा होने तक उस क्षेत्र में न जाएँ.