Jammu and Kashmir : जम्मू कश्मीर पुलिस ने ड्रग तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने ड्रग तस्करों के खिलाफ जाल बिछाकर दबोच लिया. इसके अलावा, भारी मात्रा में ड्रग्स भी बरामद किया.
आपको बता दें कि कुपवाड़ा पुलिस को एक हेरोइन बेचने वाले शख्स की सूचना मिली. जोकि हेरोइन के लिए खरीदार ढूंढ़ने की कोशिश कर रहा था. जिसके बाद, कुपवाड़ा पुलिस और सेना ने ड्रग तस्कर को पकड़ने के लिए एक जाल बिछाया. सुरक्षाबल अपने प्लान में कामयाब भी हुए.
गौरतलब है कि शनिवार को सुरक्षाबलों ने तकरीबन 500 ग्राम हेरोइन के साथ 2 लोगों को गिरफ्तार किया. दोनों की पहचान कर ली गई है. जिनमें, एक करनाह के खावरपरब से ताल्लुक रखने वाला - शफीक अहमद शेख और दूसरा बागबल्ला का रहने वाला, तारिक अहमद मलिक है.
बता दें कि पुलिस ने इस मामले में दोनों से पूछताछ की तो दोनों ने अपने एक अन्य साथी का भी नाम लिया. जिसमें, दोनों ने साधपुरा निवासी परवेज अहमद पठान के पास 3 पिस्तौलें होने की जानकारी दी थी.
इसके बाद, सेना और पुलिस ने फौरन कार्रवाई करते हुए, परवेज के ठिकाने पर छापेमारी कर उसे गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने उसके कब्जे से 3 पिस्तौल, 76 पिस्तौल राउंड, 6 पिस्तौल मैगजीन और तकरीबन 5 किलोग्राम विस्फोटक बरामद किया है.
इस मामले में कुपवाड़ा पुलिस ने ड्रग तस्करों के इस गिरोह के खिलाफ FIR दर्ज कर ली है. मामले में आगे की पूछताछ और जांच जारी है...