Breaking News : लंगेट में हंदवाड़ा-बारामुल्ला हाईवे पर मिला IED, सुरक्षाबलों ने किया गया डिफ्यूज !

Written By Vipul Pal Last Updated: Dec 11, 2024, 11:23 AM IST

Jammu and Kashmir : कुपवाड़ा जिले के लंगेट में वन विभाग (Forest Department) के पास हंदवाड़ा-बारामुल्ला हाईवे पर बुधवार सुबह एक संदिग्ध बैग की खबर मिली. सुरक्षाबलों को जांच के दौरान बैग में एक IED मिला.

अधिकारियों ने बताया कि लंगेट के स्थानीय लोगों ने आज सुबह हाईवे पर एक बैग देखा, जिन्होंने तुरंत अधिकारियों को इसकी सूचना दी. सुरक्षाबलों ने बम निरोधक दस्ते (bomb disposal squad) को मौके पर बुलाया गया. बम स्क्वॉड बिना किसी नुकसान के IED को डिफ्यूज़ कर दिया गया.

हालांकि, इस दौरान हाईवे से गुजरने वाले ट्रैफिक को कुछ वक्त के लिए रोका गया. लेकिन IED को डिफ्यूज़ करने के बाद ट्रैफिक फिर से बहाल कर दिया गया...