Jammu and Kashmir : नॉर्थ कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में सुरक्षा बलों को बड़ी कामयाबी मिली है. दरअसल, कुपवाड़ा पुलिस और सेना की 47 राष्ट्रीय राइफल्स (47RR) ने जंगलों में चलाए गए सर्च ऑपरेशन के दौरान भारी मात्रा में हथियार और संदिग्ध सामान बरामद किया है.
बता दें कि यह ऑपरेशन कंडी के जंगल इलाके में चलाया गया था. इस ऑपरेशन को "सर्च एंड डेस्ट्रॉय ऑपरेशन" (SADO) नाम दिया गया था.
सर्च ऑपरेशन के दौरान, 1 मशीन गन, 7 हैंड ग्रेनेड, 90 गोलियां, 1 चीन में बनी दूरबीन, 2 सोलर मोबाइल चार्जर, विदेशी कपड़े और स्लीपिंग बैग, पाकिस्तान में बनी दवाइयाँ आदि सामान बरामद हुआ.
ये सभी सामान एक सुरक्षित जगह पर छिपाकर रखे गए थे. माना जा रहा है कि इनका इस्तेमाल आतंकी गतिविधियों में किया जा सकता था.
फिलहाल, सुरक्षा बलों ने मौके से सामान जब्त कर लिया है. इस मामले में पुलिस ने FIR दर्ज की है और जांच शुरू कर दी है.
वहीं, पुलिस और सेना का कहना है कि यह बरामदगी एक बड़ी कामयाबी है. इससे आतंकियों की किसी बड़ी साजिश को नाकाम कर दिया गया है. सुरक्षा बलों का कहना है कि वे पूरी सतर्कता से काम कर रहे हैं और किसी भी खतरे से निपटने के लिए तैयार हैं.
इसके अलावा, सुरक्षाबलों ने स्थानीय लोगों से अपील की गई है कि अगर उन्हें कोई संदिग्ध गतिविधि दिखाई दे, तो तुरंत पुलिस या सेना को जानकारी दें...