Anti Drug Mission : कुपवाड़ा में ड्रग तस्कर के खिलाफ कार्रवाई करते हुए पुलिस ने अटैच की जमीन !

Written By Vipul Pal Last Updated: Dec 02, 2024, 04:09 PM IST

Jammu and Kashmir : जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा में पुलिस ने सोमवार को एंटी ड्रग मुहिम के तहत एक और ड्रग पेडलर की जायदाद जब्त कर ली. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, NDPS Act के तहत दर्ज मामले पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने सुरीगाम लोलाब में लतीफ अहमद चौहान की जायदाद जब्त की. 

इस मौके पर लोलाब के डिप्टी एसपी, लालपोरा के तहसील और सोगम पुलिस स्टेशन के एसएचओ भी मौजूद थे. बता दें कि स्थानीय पुलिस के मुताबिक, रिहाइशी मकान का इस्तेमाल ड्रग्स की स्मगलिंग के लिए किया जाता था. 

इसके अलावा, कुपवाड़ा पुलिस ने लोगों से ड्रग स्मगलिंग से जुड़ी किसी भी तरह की खबर मिलने पर फौरन इसकी सूचना नजदीकी के पुलिस स्टेशन को देने की अपील की...

आपको बता दें कि घाटी में नशे की रोकथाम के लिए, मज़हबी रहनुमा भी ड्रग्स की बुराई को लेकर खासा फिक्रमंद हैं. धार्मिक स्पीच के दौरान उलेमा लगातार इसे लेकर लोगों में जागरूकता पैदा कर रहे हैं. 

इसी तरह की एक स्पीच के दौरान, मीरवाइज़ उमर फारूक ने कहा कि मंशियात के खिलाफ समाज को एकजुट होकर कोशिश करनी होगी. उन्होने कहा कि इस हवाले से मसाजिद के इमाम अहम भूमिका अदा कर सकते हैं. 

एक रिपोर्ट के मुताबिक, जम्मू कश्मीर में तकरीब 15 लाख लोग नशे के गिरफ्त में हैं. उन्होंने मां-बात पर जोर दिया कि वे बच्चों पर नजर रखें और एंटी ड्रग मुहिम में प्रशासन के साथ पूरा सहयोग करें. 

मीरवाइज़ उमर फारूक ने ड्रग पेडलर्स के खिलाफ हो रही कार्रवाई पर प्रशासन की भी तारीफ की है...