Jammu and Kashmir : कुपवाड़ा के मावेर लंगेट में टूरिस्ट हट की स्थापना पर काफी खर्च के बावजूद, कई झोपड़ियाँ अभी भी ख़राब हालत में हैं. स्थानीय लोगों की शिकायत है कि इंतज़ामिया ने इन झोपड़ियों की देखरेख को नज़रअंदाज़ किया है. जिससे टैक्स पैयर्स का पैसा बर्बाद हो रहा है.
आपको बता दें कि मामले को लेकर स्थानीय लोगों ने बताया कि टूरिज़्म डिपार्टमेंट की ओर से टूरिज़्म को बढ़ावा देने के लिए बनाई गई ये झोपड़ियां अब बेकार हो चुकी हैं. जिसके चलते इलाक़ाई लोग इंतज़मिया से काफी नाराज़ हैं.
गौरतलब है, स्थानीय लोगों की मांग है कि इन ख़स्ताहाल झोपड़ियों की मरम्मत कराई जाए ताकी इलाके में टूरिज़्म और कारोबार को बढ़ावा देने का मक़सद पूरा हो सके.
वहीं, हंदवाड़ा के ADC अज़ीज़ अहमद राथर ने लोगों को यक़ीन दिलाया है कि इस मामले को संबंधित विभाग के सामने रखा जाएगा और जल्द ही टूरिस्ट हट्स की मरम्मत कराई जाएगी...