Omar Abdullah : उमर अब्दुल्ला को इस बार कुपवाड़ा से बेहतर नतीजों की उम्मीद !

Written By Vipul Pal Last Updated: Sep 30, 2024, 12:40 PM IST

Jammu and Kashmir : साल 2014 के असेंबली चुनाव में बारामूला के अलावा बांदीपोरा और कुपवाड़ा में भी नेशनल कॉन्फ्रेंस का प्रदर्शन काफी खराब रहा था. पीपुल्स कॉन्फ्रेंस और इंजीनियर रशीद के गढ़ में National Conference को शर्मनाक शिकस्त का सामना करना पड़ा था. कुपवाड़ा में तो पार्टी का खाता भी नहीं खुला था. ऐसे में, पार्टी एक बार फिर से पूरी उम्मीद के साथ मैदान में उतर रही है. 

गौरतलब है कि पार्टी के सीनियर लीडर उमर अब्दुल्ला लगातार इन इलाकों में रैलियां और जनसभाएं कर वोटर्स से पार्टी उम्मीदवार को जिताने की अपील की कर रहे हैं. 

वहीं, बीते रविवार लोलाब में मीडिया से बात करते हुए उमर अब्दुल्ला ने इस बार कुपवाड़ा से बेहतर नतायज की उम्मीद जाहिर की. बता दें कि पार्टी ने लोलाब से कैसर जावेद लोन को उम्मीदवार बनाया है. 

इसके अलावा, बीजेपी के सरकार बनाने के दावे पर उन्होंने कहा कि कश्मीर की आधी से ज्यादा सीटों पर चुनाव न लड़ने के बावजूद बीजेपी बी और सी टीम की मदद से सरकार बनाने का दावा कर रही है...