J&K Police Action : हंदवाड़ा पुलिस ने पॉपी की खेती के खिलाफ की बड़ी कार्रवाई...

Written By Vipul Pal Last Updated: May 26, 2024, 07:52 PM IST

Jammu and Kashmir : हंदवाड़ा पुलिस ने सिविल एडमिनिस्ट्रेशन के साथ मिलकर लोकीपोरा काजियाबाद में पॉपी की खेती को खत्म करने का काम किया. दरअसल, काजियाबाद इलाके में नशीली दवाओं के खतरे को रोकने के लिए पुलिस और सिविल एडमिनिस्ट्रेशन रिवेन्यू डिपार्टमेन्ट के ज्वाइंट ऑप्रेशन से पॉपी की खेती के खिलाफ स्पेशल कैंपेन चलाया गया. 

इस ऑपरेशन के तहत, अफीम की खेती करने वालों पर कार्रवाई की गई. इसमें हंदवाड़ा के कालगुंड में किसानों के खिलाफ कानूनी धाराओं के तहत FIR दर्ज की गई. साथ ही पुलिस की ओर से इस मामले में, आगे की जांच भी शुरू कर दी गई है. 

वहीं, स्थानीय बाशिन्दों ने पुलिस और सिविल एडमिनिस्ट्रेशन के इस पहल की तारीफ की है. और नशे के कारोबार को फैलने से रोकने के काम के लिए पुलिस से इसी तरह के सहयोग जारी रखने की अपील की है...