Handwara Protest : हंदवाड़ा में कॉन्ट्रैक्चुअल टीचर्स का प्रदर्शन, वेतन बढ़ोतरी और जॉब सिक्योरिटी की मांग!

Written By Vipul Pal Last Updated: Apr 07, 2025, 12:40 PM IST

Jammu and Kashmir : जम्मू-कश्मीर उच्च शिक्षा अनुबंधित शिक्षक संघ (J&K Higher Education Contractual Teachers Association) ने सोमवार को गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज (GDC) हंदवाड़ा के बाहर शांतिपूर्ण प्रदर्शन किया.

यह प्रदर्शन जॉब सिक्योरिटी और वेतन बढ़ोतरी को लेकर किया गया था. दर्जनों कॉन्ट्रेक्ट टीचर कॉलेज परिसर में इकट्ठा हुए और प्लेकार्ड्स के साथ शांतिपूर्ण तरीके से अपनी मांगों को उठाया.

प्रदर्शन कर रहे शिक्षकों का कहना है कि उन्हें हर साल सिर्फ कुछ महीनों के लिए काम पर रखा जाता है, जिसके बाद उनकी कमाई का कोई जरिया नहीं रहता. ऐसे में वे चाहते हैं कि वेतन को दोगुना किया जाए.

एक असिस्टेंट प्रोफेसर ने मीडिया से बात करते हुए कहा, “हम साल में केवल कुछ महीनों के लिए काम पर होते हैं. बाकी वक्त हमारे पास कमाई का कोई साधन नहीं होता. सरकार हमारी इस गंभीर समस्या की ओर ध्यान दे.”

संघ ने चेतावनी दी है कि यदि उनकी मांगें जल्द नहीं मानी गईं, तो आने वाले दिनों में भूख हड़ताल शुरू की जाएगी.

इसी बीच, कॉलेज के छात्रों ने भी चिंता जाहिर की है. उन्होंने कहा कि प्रदर्शन के कारण पढ़ाई पर असर पढ़ रहा है. एक छात्र ने कहा, “हमारी रेग्यूलर क्लासेस नहीं हो पा रही हैं. हम प्रशासन से अपील करते हैं कि इस मामले का जल्दी हल निकाला जाए.”

ऐसे में, कॉन्ट्रैक्चुअल टीचर्स ने प्रशासन से अपील की है कि उनके योगदान को मान्यता दी जाए और उन्हें स्थायी नियुक्ति दी जाए. अब देखना होगा कि सरकार इन शिक्षकों की आवाज पर क्या कदम उठाती है.