Jammu and Kashmir : कुपवाड़ा के सीमावर्ती इलाक़े टीटवाल में भारत का पहला पोलिंग स्टेशन है 'सीमारि'. जहां स्वीप (SVEEP) मुहिम के तहत जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें बड़ी तादाद में स्टूडेंट्स, फर्स्ट टाइम वोटर्स, सीनियर सिटीज़न्स, और स्थानीय लोग मौजूद रहे.
गौरतलब है कि देशभर में लोकसभा चुनाव का माहौल है. जिसमें राजनीतिक पार्टियों से लेकर प्रशासन तक सब व्यस्त हैं. जहां, राजनीतिक पार्टियां अपने अपने वोटर्स को रिझाने में लगी हुई हैं. वहीं, चुनाव आयोग और प्रशासन इन वोटर्स को मतदान के लिए, जागरूक करने में जुटा हुआ है. ऐसे में, कुपवाड़ा के टीटवाल में एक वोटर्स जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
इस कार्यक्रम में मशहूर सिंगर काबुल बुखारी ने पंजाबी, हिंदी, पहाड़ी और कश्मीरी गाने गाकर लोगों को मनोरंजन किया. इस मौक़े पर मुख़्तलिफ़ डिपार्टमेंट के ज़रिए स्टॉल्स भी लगाए गए थे .. अवेयरनेस प्रोग्राम की शुरुआत से पहले स्टूडेंट्स के ज़रिए एक बेदार रैली भी निकाली गई .. वहीं प्रोग्राम में जनरल ऑब्ज़र्वर भुपिंदर सिंह समेत ज़िला इलेक्शन ऑफिसर आयुषी सुदान और दीगर मुतल्लिक अफ़सरान मौजूद रहे .. जनरल ऑब्ज़र्वर ने फर्स्ट टाइम वोटर्स से चुनाव में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेने की अपील की .. वोटिंग की अहमियत पर रौशनी डालते हुए उन्होंने बताया कि वोटिंग के लिए ज़िले में तमाम हिफ़ाज़ती इंतेज़ामात किए गए हैं .. जिससे फ्री एंड फेयर इलेक्शन को यक़ीनी बनाया जा सके .. बता दें कि कुपवाड़ा में 20 मई को वोटिंग होगी ..