AD Visits Kupwara : एग्रीकल्चर डिपार्टमेंट के डॉयरेक्टर ने किया कुपवाड़ा का दौरा, किसानों से की मुलाकात...

Written By Vipul Pal Last Updated: Jul 18, 2024, 07:41 PM IST

Jammu and Kashmir : एग्रीकल्चर डिपार्टमेंट के डायरेक्टर चौधरी मोहम्मद इकबाल ने गुरूवार को कुपवाड़ा का दौरा कर जिले में पैदावार की मौजूदा स्थिति का जाएज़ा लिया. 

आपको बता दें कि हचिमर्ग में उन्होंने धान और सब्जी के खेतों का मुआयना किया और किसानों से पैदावार के जुड़ी जानकारी हासिल की. बता दें कि हचिमर्ग को टोमैटो विलेज भी कहा जाता है. इस मौके पर डायरेक्टर एग्रीकल्चर ने किसानों से टमाटर की  पैदावार मजीद बढ़ाने को लेकर चर्चा की. विभाग की तरफ से उनकी हर तरह से मदद करने का यकीन दिलाया. 

अपने इस दौरे के दौरान, डायरेक्टर एग्रीकल्चर ने जिले के फार्मर प्रोड्यूसर ऑर्गनाइजेशन के मेम्बरान के साथ भी मीटिंग की. मीटिंग के दौरान किसानों को सरकारी स्कीमों के साथ ही बीज और खाद हासिल करने की भी जानकारी दी गई. इस मौक पर उन्होंने किसानों से हॉलिस्टिक एग्रीकल्चरल डेवलपमेंट प्रोग्राम के हवाले से मोहकमे की कारकरदगी को लेकर भी जानकारी हासिल की.