SVEEP Program : इलेक्शन को लेकर कुलगाम के वोटर्स के बीच जागरूकता अभियान !

Written By Vipul Pal Last Updated: Apr 15, 2024, 05:29 PM IST

Jammu and Kashmir : वोटिंग का दिन करीब आने के साथ-साथ वोटर्स के लिए जागरूकता मुहिम भी जोर पकड़ रही है . इलेक्शन कमीशन की हिदायत पर, जम्मू-कश्मीर के सभी जिलों में सिस्टेमेटिक वोटर्स एजुकेशन इलेक्टोरल प्रोग्राम (SVEEP) के तहत वोटर्स को लोकतांत्रिक व्यवस्था में वोट की अहमियत के बारे में जानकारी दी जा रही है . 

इसको लेकर, सोमवार को कुलगाम ज़िले में एक जागरुकता मुहिम चलाई गई . शहर के मेन चौक में स्थानीय कलाकारों ने नुक्कड़ नाटक के जरिए लोगों को वोटिंग की अहमियत बतायी. साथ ही ये भी बताया कि किस तरह वो अपने वोटिंग राइट्स का इस्तेमाल कर सकते हैं.  

नोडल ऑफिसर की निगरानी में इस तरह के प्रोग्राम का  जिले के दूसरे हिस्सों में भी इनेकाद किया जा रहा है ..