LeT Associate Arrested : कुलगाम में लश्कर के तीन आतंकी मददगार गिरफ्तार, भारी मात्रा में मिला गोला-बारूद बरामद !

Written By Vipul Pal Last Updated: Jan 09, 2025, 06:35 PM IST

Jammu and Kashmir : कुलगाम पुलिस ने आतंकवाद के खिलाफ कार्रवाई में एक बड़ी कामयाबी हासिल की है.  दरअसल, पुलिस ने लश्कर-ए-तैयबा (LeT) और द रेजिस्टेंस फ्रंट (TRF) जैसे प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन के तीन आतंकी सहयोगियों को गिरफ्तार किया है. इस ऑपरेशन के दौरान, कुलगाम पुलिस के साथ भारतीय सेना (1RR, 1Para(SF)) और सीआरपीएफ (18BN) की टीमें भी मौजूद रहीं.  

बीते दिनों पुलिस स्टेशन क़ैमोह में UAPA के सेक्शन 13, 18 और 39  तहत दर्ज की गई एक FIR No. 02/2025 पर  काम करते हुए यह कार्रवाई की गई. गिरफ्तार किए गए आतंकवादी सहयोगी उबैद खुर्शीद खांडे (पुत्र खुर्शीद अहमद खांडे), मकसूद अहमद भट (पुत्र मोहम्मद रमजान भट) और उमर बशीर (पुत्र बशीर अहमद डार), सभी ठोकरपोरा क़ैमोह, कुलगाम के निवासी हैं.

गिरफ्तारी के दौरान, इनके पास से बड़ी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद हुआ. जिसमें :

1. 02 AK- सीरीज़ राइफल्स  
2. 08 AK- सीरीज़ मैगज़ीन  
3. 217 AK गोलियां  
4. 05 हैंड ग्रेनेड  
5. 02 मैगज़ीन पाउच

पुलिस की जांच से यह साफ हुआ कि ये आतंकवादी सहयोगी लश्कर-ए-तैयबा/टीआरएफ के सक्रिय आतंकवादियों के संपर्क में थे और क़ैमोह क्षेत्र में एक बड़ी आतंकी वारदात को अंजाम देने की योजना बना रहे थे.

आपको बता दें कि यह ऑपरेशन कुलगाम पुलिस की लगातार कोशिशों को उजागर करता है, जो देश विरोधी तत्वों के खिलाफ कार्रवाई में संलग्न है. पुलिस ने इस कामयाब ऑपरेशन से यह भी सिद्ध कर दिया है कि वह कश्मीर घाटी में आतंकवादियों के नेटवर्क को नष्ट करने के लिए प्रतिबद्ध है. 

इसके साथ ही, कुलगाम पुलिस ने आम जनता से अपील करते हुए कहा, इलाके के लोग किसी भी संदिग्ध गतिविधि के बारे में पुलिस को जल्द से जल्द खबर दें. पुलिस और सुरक्षाबलों की ओर से ऐसी जानकारी पर त्वरित कार्रवाई की जाएगी.